91 st question is wrong

87 थाली का बैंगन - sidhanth hen vyakthi

नमस्कार मित्र,

थाली का बैंगन का हमारा दिया हुआ अर्थ सही है। हर मुहावरे के हर जगह-जगह आपको अलग-अलग अर्थ मिलेगें। इससे हम यह नहीं कह सकते हैं कि वह अर्थ गलत है।

थाली का बैंगन का आपने अर्थ दिया है सिद्धान्तहीन व्यक्ति यह बिलकुल सही है। हमने इसका अर्थ दिया है, किसी एक पक्ष में न रहने वाला। यदि इसका अर्थ निकाला जाए, तो वही होगा सिद्घांतहीन व्यक्ति। जो व्यक्ति अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु बात बदलता है या दल बदलता है, वह सिद्धांतों से हीन माना जाता है। हमने इसके अर्थ को सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया है। यदि आप देगें तो इसके इस प्रकार के अर्थ भी देखे जाते हैं-

 जैसे- 

१. लाभ व हानि देखकर पक्ष बदलना।

२. ऐसा व्यक्ति जिसके अपने  कोई सिंद्धात नहीं हो।

३. अस्थिर विचारों वाला व्यक्ति

  • 0

hmmm...

  • 1

these questions r from laxmi publication's hindi vyakaran  course-b

  • 0
What are you looking for?