a para on sound pollution in hindi ?

नमस्कार मित्र,

आज विश्व विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों से परेशान है। ध्वनि प्रदूषण इन्हीं प्रदूषणों मेंसे एक है। इसकेकारण कई प्रकार की गंभीर समस्याएँ हमारे सामने मुँह फाड़े खड़ी हैं। आधुनिक जीवन की तरफ अगसर मनुष्य ने बहुत से आविष्कार किए हैं। उसने वाहनों, मनोरंजन के लिए सिनेमा, गाने-बजाने के लिए विभिन्न तरह के यंत्रों, मशीनों, इत्यादि का आविष्कार किया है। परन्तु जहाँ ये हमारे लिए कारगर हैं, वहीं इनसे ध्वनि प्रदूषण में तेज़ी सेबढ़ोतरी हो रही है। आज'ध्वनि प्रदूषण' बड़े-बड़े नगरों में गंभीर समस्या बनकर सामने आ रहा है। प्रतिदिनअनेक प्रकार के वाहन, लाउडस्पीकर और औद्योगिक संस्थानों की मशीनों के शोर से वातावरण मेंध्वनि प्रदूषण उत्पन्न होता है।इसके कारणलोगों में बधिरता, सरदर्द, घबराहट, उच्च-रक्तचाप जैसी बीमारियाँ पाई जाती हैं। यदि हम शीघ्र ही कुछ उपाय नहीं करेंगे, तो हमारी आने वाली पीढ़ी में इसके दुष्परिणाम नज़र आएँगे।

  • 0
What are you looking for?