a paragraph on 'deepawali mela'

मित्र हम आपको इस विषय पर  कुछ पंक्तियाँ लिखकर  दे रहे हैं । इसे आप स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें ।

 

एक बार दीपावली पर हमारे यहाँ मेला लगा था। उस मेले में जाने के लिए हम बहुत पहले से ही उत्साहित थे। नियत समय पर हम मम्मी-पापा के साथ मेले में गए। वहाँ पर खाने-पीने तथा विभिन्न वस्तुओं के स्टाल लगे हुए थे। बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपुतली शो, बंदर तथा भालु के नाच का आयोजन भी हुआ था। वहाँ पर विविध प्रकार के झूले भी थे। पिताजी ने हमें बारी-बारी से सभी झूले झुलवाए। हमने वहाँ पर जलेबी, हलवा, रसमलाई इत्यादि खूब खाए। बंदूक से हमने खिलौनो पर निशाना लगाया। इस तरह पूरे दिन हमने मेले का आनंद उठाया और घर वापस आ गए।

  • -2
Diwali Mela or Diwali Fete are extremely popular not just in India but all over the world. These help people to celebrate the popular Festival of Lights with gaiety and enthusiasm within their own community. Diwali Mela serves a very important role as the festival of Diwali is celebrated in individual homes. Diwali Melas that are normally celebrated on a weekend a few days after Diwali helps to bring the community together and share the greetings of the festival. For Hindu community outside India, Diwali Mela is a means to bond with cultural roots and acquaint children to the rich Indian culture and heritage.
  • 3
What are you looking for?