Advantage of birds and animals in human life essay in hindi

*8 to 9 sentences

Tanx,

John

हम इस विषय पर आपको कुछ पंक्तियाँ लिखकर दे रहे हैं। आप इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखिए-

पालतू जानवर पालने का आरंभ सदियों पुराना है। इसके प्रमाण भी मिले हैं। मनुष्य ने पशु-पक्षियों की उपयोगिता को देखते हुए बहुत पहले से ही जानवरों तथा पक्षियों को पालतु बनाकर रखना आरंभ कर दिया था। वह इनसे खाने, पीने, वस्त्र, यातायात तथा भोजन की आवश्यकता को पूरा करता था। उसने इसके लिए कुत्ते, बिल्ली, मुर्गी, गाय, घोड़े, बैल इत्यादि जानवरों तथा पक्षियों को पाला। इस तरह मनुष्य का जीवन उन पर निर्भर हो गया, ये स्थिति आज भी वैसी ही है। यदि पशु-पक्षी न हो, तो मनुष्य का जीवन संज्ञा हीन हो जाए।

  • 14
What are you looking for?