apne mitra ko patra likhkar aapke vidhyalay me hone vali nibhand pratiyogita me bhag lene ke liye prohotsahit karo.

नमस्कार मित्र!
123/5, विकासपुरी,
नई दिल्ली।
प्रिय मित्र,
हमारे विद्यालय में कुछ दिनों पश्चात निंबध प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में तुम्हें भाग लेने के लिए आंमत्रित करता हूँ।
 
मित्र तुम बहुत ही प्रतिभाशाली हो। तुम्हारे लिखे लेखों ने हमेशा मेरी सहायता कि है। तुम्हारे लेखन कौशल से मैं भली-भांति परिचित हूँ। तुम्हारी इसी प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए मुझे विचार आया कि क्यों न तुम इस प्रतियोगिता में भाग लो। घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस प्रतियोगिता में मेरे अन्य मित्रों के मित्र भी भाग ले रहे हैं। हमारे प्रधानाचार्य ने हमें विशेषतौर पर अपने मित्रों को लाने आग्रह किया है। उनके अनुसार यह प्रतियोगिता अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं।
 
तुम स्वयं पर विश्वास रखो और इस प्रतियोगिता में भाग अवश्य लो। मुझे पूरी आशा है कि पुरस्कार तुम्हें ही मिलेगा।
प्रतियोगिता आने वाले सप्ताह की दिनांक.............. को सुबह दस बजे होगी। आशा करता हूँ तुम अवश्य आऔगे।
तुम्हारा मित्र
विभव
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • -2
What are you looking for?