apne  principal  ko  letter  likher  scholarship  ke  liye  pratharna  karte  huae  patra  likheya?

मित्र आप पत्र इस प्रकार लिख सकते हैं-
पता .............
दिनांक .............

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्चतम माध्यमिक कन्या एवं बाल विद्यालय,
राज नगर, नई दिल्ली।

विषय- छात्रवृत्ति पाने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र हूँ। हर वर्ष मैं विद्यालय में प्रथम आता हूँ। सभी विषयों में मैंने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। खेलों में भी मुझे अनगिनत पुरस्कार मिले हैं। मैं एक अध्ययनशील और परिश्रमी छात्र हूँ। परन्तु मुझे आज तक विद्यालय की ओर से छात्रवृत्ति के लिए चयनित नहीं किया गया है।

मैंने हर वर्ष अपनी अच्छी योग्यता का परिचय दिया है। सभी अध्यापक मेरी प्रशंसा करते हैं। कई बार मुझे आश्वासन दिया गया कि मुझे छात्रवृत्ति अवश्य मिलेगी परन्तु ऐसा नहीं हुआ। यह छात्रवृत्ति मेरे लिए अति आवश्यक है। पिछले कुछ महीनों से मेरे पिताजी का व्यवसाय ठीक प्रकार से नहीं चल रहा है। इसका प्रभाव मेरी पढ़ाई पर पड़ रहा है। यदि कुछ महीनों ऐसे ही चलता रहा, तो मुझे अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरी योग्यता को देखते हुए, इस वर्ष मुझे छात्रवृत्ति देने की कृपया करें। आपके इस कदम से मेरी पढ़ाई बिना किसी रूकावट के चल सकती है। बिना माता-पिता पर दबाव डाले छात्रवृत्ति के सहारे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकता हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे छात्रवृत्ति देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कमलेश
सातवीं बी
 

  • 4
What are you looking for?