• apni manpasand kuch pustake mangvane ke liye pustak vikreta ko oapcharic patr
  • colony me gandagi ke sambandh me indore nagar nigam ke swachh adhikari ko shikayati oapcharich patr likhey

पता ..............

दिनांक .................


सेवा में,

व्यस्थापक,

जीवन पब्लिशिंग हाऊस प्रा. लि.,

4809-11, अंसारी रोड़,

दरियागंज,

नई दिल्ली-110002

विषय: पुस्तक मँगाने हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

आपसे सविनय निवेदन यह है कि मुझे निम्नलिखित पुस्तकों की शीघ्र आवश्यकता है। मेरी कक्षा आगामी सप्ताह से आरंभ होने वाली है। इसलिए ये पुस्तकें जितना शीघ्र हो सकें आप वी.पी.पी. से भेज दें। मैंने इन पुस्तकों की अग्रिम राशि 800 रुपये मनीआर्डर के द्वारा दिनांक .................. को भेज दी है। आपको वह राशि अब तक मिल गई होगी। पुस्तकें भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि पुस्तकें नए संस्करण की हों, कटी-फटी न हों और पुस्तकें कवर चढ़ी हों। इस पत्र के साथ पुस्तकों की सूची भेज रहा हूँ। वे इस प्रकार है-

1. हिंदी व्याकरण (कक्षा: सातवीं) 1 प्रति

3. कंप्यूटर विज्ञान (कक्षा: सातवीं) 1 प्रति

4. संस्कृत व्याकरण (कक्षा: सातवीं) 1 प्रति

5. समाजिक विज्ञान गाइड (कक्षा: सातवीं) 1 प्रति

आपसे विन्रम निवेदन है जितनी शीघ्र हो सकें, ये पुस्तकें भिजवा दें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

भवदीय,

राजा नेगी

  • 2
What are you looking for?