can i get a few tips on a hindiessay on topic yadi main scientist hotiin hindi?
please help me

आज पूरे संसार में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है। पूरे विश्व के वैज्ञानिक इस स्थिति से परेशान है। परन्तु इस स्थिति से निपटना उनके बस की बात नहीं रही है। हम मनुष्य ने अपनी सुविधाओं के नाम पर जो भी कुछ किया है, वह हमारे लिए खतरनाक सिद्ध हो रहा है। वाहनों, हवाई जहाजों, बिजली बनाने वाले संयंत्रों ( प्लांटस), उद्योगों इत्यादि से अंधाधुंध होने वाले गैसीय उत्सर्जन की वजह से कार्बन डायआक्साइड में वृद्धि हो रही है। इन गतिविधियों से कार्बन डायआक्साइड, मिथेन, नाइट्रोजन आक्साइड इत्यादि ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा में बढ़ रही हैं, जिससे इन गैसों का आवरण घना होता जा रहा है। यही आवरण सूर्य की परावर्तित किरणों को रोक रहा है, जिससे धरती के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। 
यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो इस दिशा में कार्य करने का प्रयास करता। ऐसे पौधों की खोज करता, जो पृथ्वी की बिगड़ती स्थिति को तेज़ी से संभाल पाएँ। साथ ही ऐसे वाहन बनाता, जो सौर ऊर्जा से चलते और वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहायता करते। अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए मैं अपने साथी वैज्ञानिक मित्रों को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करता। इसके लिए सारे विश्व को एक साथ काम करने के लिए तैयार करता और इस स्थिति से निपटने के लिए कारगर कार्य करता।

  • 4
shreya can u tell me that in which section of 8 u r studying......

TIPS:-1 u must write first that why do u want 2 become a scientist...
2 u must write who is ur fav scientist...HPOE THESE 2 TIPS MAY HELP U...........
  • 1
What are you looking for?