can someone give me a letter on this topic "your freind is in hostel he is not interested to study in hostel so send him a letter saying about the importance of hard working"

परीक्षा भवन,
दिनांक: ..............

प्रिय सखी,
बहुत प्यार
!
कल मैं तुम्हारी बहन रानी से मिली तो उनसे पता चला कि इस वर्ष परीक्षा में तुम्हें बहुत कम अंक प्राप्त हुए हैं। तुम तो बहुत कुशाग्रबुद्धि हो। तुमने हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तो इस बार ऐसा क्या हुआ, जो तुम्हें इतने कम नंबर प्राप्त हुए हैं। अवश्य ही तुमने इस बार पढ़ाई में परिश्रम नहीं किया होगा। जीवन में यदि सफल होना चाहते हो,तो समय का सदुपयोग कर परिश्रम करो। विद्यार्थी के जीवन में समय का बहुत महत्व होता है। इस संसार में समय से अधिक बलवान और कोई नहीं है। एक बार अगर समय हाथ से निकल गया तो कुछ नहीं कर पाओगी। तुम्हारे लिए यह परिश्रम करने का समय है। इस समय को व्यर्थ न जाने दो। अभी तुम्हारे लिए एक-एक क्षण मूल्यवान है। उसके मूल्य को पहचानकर उसका सही उपयोग करो। फिर देखो तुम्हें सफल होने से कौन रोक सकता है।

मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि तुम समय के महत्व को समझोगी तथा पूरी मेहनत से तैयारी करोगी।

तुम्हारी मित्र,
लगन शर्मा

  • 1
What are you looking for?