Can u complete

मित्र हम एक बार में केवल एक प्रश्न का उत्तर देते हैं। अतः हम आपको पहले प्रश्न का उत्तर दे रहे हैं। आशा करते हैं कि वह आपकी सहायता करेगा।-

बी-15, नानकपुरा रोड़,
नई दिल्ली।
दिनांक 
: ...............

 प्रिय कमल,
बहुत प्यार
!
बहुत दिनों से तुमसे बात करना चाह रहा था। परन्तु व्यस्तता के कारण नहीं कर पाया। कल पिताजी का पत्र आया था। उनसे पता चला कि तुम योग दिवस में भाग नहीं ले रहे हो। तुम जानते हो कि यह दिवस क्यों मनाया जाता है। यह योग को बढ़वा देने और इसके लाभों को दुनियों तक पहुँचाने के कारण मनाया जा रहा है। इसे 21 जून को पूरे विश्व में मनाया जाएगा। इसे 157 देशों ने अपना समर्थन दिया है। आज के युग में जहाँ मनुष्य ने स्वयं को काम में लगा दिया है, वहाँ योग उनके लिए बहुत लाभदायक है। बीमारियों को दूर रखकर स्वयं को इसके माध्यम से स्वस्थ रख सकता है।

आशा करता हूँ कि तुम मेरी इस सलाह को मानकर नियमित रूप से योग व व्यायाम करो तथा योग दिवस में भाग लोगों।

तुम्हारा भाई
वीरेन्द्र

  • 0
es chitra me log apne paryavaran ko swatch kar  rahe . yaha ek  ladka aur ladki  safai kar  rahe he .es chitra me swatch Bharat abhiyan ko badhava diya ga raha he.
  • 1
the people are cleaning to keep their surroundings neat and tidy
  • 0
cant write in hindi here !!!
  • -1
dont know
  • -2
I need bigger one
 
  • 0
And thanks
 
  • 1
What are you looking for?