can you give an example of short essay on honesty in hindi?

ईमानदारी एक मनुष्य का सर्वोत्तम गुण है। यह वह गुण है जिसे धारण करके मनुष्य समाज में आदर और सम्मान पाता है। एक ईमानदार व्यक्ति अपनी ईमानदारी से लोगों में आदर्श का तथा प्रेरणा का पात्र बनता है। आज के युग में जहाँ मनुष्य पैसे के पीछे पागल है और इसी पागलपन में भाई भाई को नहीं देखता और पिता पुत्र को नहीं देखता। वहाँ ईमानदारी जैसे गुण का होना असंभव लगता है। ईमानदार व्यक्ति झूठ का सहारा नहीं लेता है, पराए धन या वस्तु पर नज़र नहीं रखता, अपना कार्य मेहनत से करता है। इस एक गुण के आने से उसमें इतने सारे गुणों का अपने आप समावेश होते जाते हैं। यदि हर व्यक्ति ईमानदारी का गुण अपना ले, तो समाज, देश तथा पूरे विश्व का कल्याण कर जाते हैं। अत हमें चाहिए कि इस गुण को आत्मसात करें।

  • 51

here it is

  • -6
What are you looking for?