Can you please give me an essay on "one day when my watch stopped working" in HINDI

मित्र हम इस विषय पर आपको आरंभ करके दे रहे हैं। इसे आप स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और आपको लिखना आएगा।
मेरे पिताजी ने मेरे जन्मदिन पर मुझे एक हाथ घड़ा प्रदान की थी। तब से लेकर अब तक वह मेरे हाथ में विद्यमान रही। रात को सोते समय ही मैं उससे अलग करती थी। सुबह स्कूल जाने के साथ वह मेरे साथ रहती थी। समय देखने के लिए मैं किसी अन्य का सराहा नहीं लेती थी। एक दिन वह सहसा बंद हो गई। उस दिन तो मानो वक्त पहाड़ के समान निकला। मेरा ध्यान बार-बार हाथ पर जाता परन्तु मेरी घड़ी बंद पड़ी थी। इस कारण मुझे बहुत से कामों के लिए देर हो गई। स्कूल बस छूट गई। कक्षा में देर से पहुँची। घर पहुँचने के समय का ज्ञान नहीं हुआ। पढ़ाई के समय में देर हो गई। माता-पिताजी के आने के समय का ज्ञान नहीं रहा। क्योंकि अपनी घड़ी के अतिरिक्त में अन्य किसी घड़ी को देखने की ओर ध्यान ही नहीं गया।.............

  • 1
What are you looking for?