Chapter -sur ke pad

Poet-Surdas

Kindly reply following two questions.

3rd line-rank chalie sir chhatra dharai

Explain the meaning of chhhatra in this context with complete explanation of the sentence only.

8th line-

Kaghi kaha kapoor chugaye,Swan nahayae Gang.

Here Crow and Dog Do not change which type of their habit despite eating Kapoor and bathing in the Holy Ganges respestively.

नमस्कार मित्र,

यह पंक्तियाँ आपके पाठ्यक्रम में नहीं हैं। आपके पाठ्यक्रम में सूरदास के श्रीकृष्ण के बचपन से संबंधित पद दिए गए हैं। परन्तु आपकी विशेष विनती पर हम आपको इसका उत्तर दे रहे हैं। 

इस पंक्ति में छत्र का उल्लेख राज योग से किया गया है। प्राचीन समय में राजा के ऊपर सदैव कीमती धातुओं से निर्मित छत्र (छतरी) हुआ करता था। यह विशेषरूप से राजा के पास ही होता था। इस पंक्ति में सूरदास अपने प्रभु की लीला का बखान करते हुए कहते हैं कि प्रभु कुछ भी करने में समर्थ हैं, वह कंगाल व्यक्ति के सिर के ऊपर भी छत्र रख सकते हैं अर्थात भगवान के लिए कुछ भी करना संभव है यदि वह चाहे तो गरीब व्यक्ति को अपने आशीर्वाद से राजा बना सकते हैं।

 

२. कौआ सदैव मानव और पशुओं के अपशिष्ट को खाता है तभी एक कहावत प्रचलित है कि कौआ सदैव गू में चोंच मारता है। वह इसे खाने की आदत को नहीं छोड़ सकता है और कुत्ता सदैव कीचड़ भरे जल में लोटपोट करता है। वे दोनों अपनी इन आदतों को नहीं छोड़ सकते हैं।

  • 1

chatra is umbrella and enemy is going wid umberella on his head

  • 5

thank u so much !

  • 2
What are you looking for?