Dear experts, pls answer soon.

केन्द्रीय विद्यालय,
विवेक विहार, नई दिल्ली।
दिनांक
: .............

आदरणीय पिताजी,
सादर प्रणाम!
आपका पत्र मिला। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि घर में सब ठीक हैं। मैं भी यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ। बहुत दिनों से घर आने की सोच रहा था। परन्तु परीक्षा परिणाम देखने के लिए रुकना पड़ा। आगे का समाचार यह है कि मेरी परीक्षा का परिणाम आ गया है। आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी में पास हुआ हूँ।
पिताजी एक समस्या आन पड़ी है किसी ने मेरे कमरे से पर्स चोरी कर लिया है। आपने जो मुझे पैसे भेजे थे वे उसी में थे। मैंने इस विषय में वार्डन को शिकायत कर दी है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वे इस विषय में अवश्य कुछ करेंगी। मगर अभी मेरे पास पैसे नहीं है।
मुझे किताबें
, कापियाँ एवं वर्दी खरीदनी है। अध्यापिका द्वारा हमें तीन महीने की फीस भी भरने को कहा गया है। उनके अनुसार जितनी जल्दी हो सके किताबें, कापियाँ एवं वर्दी आ जानी चाहिए। आपने इस महीने के खर्च के जो पैसे दिए थे, वे खत्म होने वाले हैं।

अत: आपसे निवेदन है कि कृपा करके चार हज़ार रुपए का इंतज़ाम कर, डाक द्वारा शीघ्र भिजवा दें।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। माताजी को प्रणाम कहिएगा एवं सोनाक्षी को प्यार। पत्र अवश्य लिखते रहिएगा। आपके पत्र का इंतज़ार रहेगा।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,
अभिषेक

  • 0
What are you looking for?