dear experts , pls answer soon.

पताः ................
दिनांक: ............. 
 
प्रिय विकास, 
बहुत प्यार! 
हमारे मित्र गोविंद से तुम्हारे पैर में हुए फ्रैक्चर का पता चला। यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। अभी पिछले दिनों तो तुम्हारी माताजी बीमारी से उठी हैं और अब तुम्हारी यह दशा।  मित्र मैं तुम्हारी इस परेशानी में तुम्हारे साथ हूँ। जानता हूँ कि तुम कुछ समय तक स्कूल नहीं आ सकोगे। मैं इसमें तुम्हारी हर संभव सहायता करूँगा। तुम जब तक विद्यालय नहीं आ पाओगे, मैं तुम्हें तब तक सारी जानकारी तथा नोट्स घर पर देखकर जाऊँगा।
इसके अतिरिक्त मेरी किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता हो, तो मुझे अवश्य बताना। मैं इस मुश्किल वक्त में तुम्हारे साथ हूँ। धैर्य से काम लेना।
 
आशा करता हूँ कि तुम विलाप करना छोड़कर धैर्य से काम लोगे। सबको मेरा प्रणाम कहना। 

तुम्हारा मित्र, 
विनय

  • 1
What are you looking for?