Dear Experts and other students,
Please provide an essay or paragraph on the following topic:

मेले का वर्णन
 

एक बार मैं मेला देखने गया था। हमारे घर के पास दीवाली मेला लगा था। एक बड़े विशाल मैदान में इस मेले का आयोजन किया गया था। वहाँ स्थान-स्थान पर विभिन्न प्रकार के झूले लगे हुए थे। उन झूलों पर बच्चे बड़े मज़े से झूल रहे थे। मेले के चारों ओर कई खाने तथा सुंदर वस्तुओं के स्टाल लगाए गए थे। मैं अपने परिवार और मित्रों के साथ वहाँ गया हुआ था। हमने देश के विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का लुफ्त उठाया। हमने विभिन्न तरह के खेलने-कूदने के सामान भी लिए। मैं मित्रों के साथ हर झूले पर झूला। माताजी ने वहाँ से अपने लिए एक सुंदर हाथ की बनी साड़ी खरीदी। पिताजी ने घर के लिए सुंदर चित्र और सामान खरीदा। पूरा दिन और रात उस मेले का आनंद उठाया।

  • 2
no idea
  • 0
What are you looking for?