Dear Sir/Maam-

I have started studying Hindi (CBSE-Viii), in our school we are studying now chapter : 14 (Akabari Lotta). I don't see that chapter here ? why ? This question asked 3rd time. Please provide answer or please give me the number so my dad can call that number , looks like this is half backed study material. 

 

मित्र हमने इस पाठ से संबंधित सारांश, चेप्टर टेस्ट तथा पाठ के प्रश्नोत्तर दिए हुए हैं। यह आपके अभ्यास के लिए ही दिए गए हैं। यदि आप study materiel की बात कर रहे हैं, तो मित्र आपको बताना चाहेंगे कि वह हमने केवल पद्य भाग में दिया हुआ है। पद्य भाग में कई बोलियाँ जैसे अवधी, मैथली, ब्रज इत्यादि भाषाओँ का समावेश होने के कारण तथा कविताओं में दोहरे भाव छिपे होने के कारण विद्यार्थियों को समस्याएँ आती हैं। इसलिए हमने इसमें study materiel दिया है। गद्य चूंकि हिन्दी भाषा में लिखा होता है यदि इसे ध्यानपूर्वक पड़ा जाए, तो इसे समझना सरल होता है। इसलिए हमने इसमें यह भाग नहीं दिया है। आशा करती हूँ आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।

  • 0
What are you looking for?