give me an essay on topic

Agar Bachpan Laut Aye

हम आपको इस निबंध पर कुछ पंक्तियाँ लिखकर दे रहे हैं बाकी आप स्वयं लिखिए-

 

बचपन जीवन का सबसे सुंदर काल होता है। इस काल में मनुष्य कुछ भी करे उसे हर तरह की स्वतंत्रता प्राप्त होती है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बचपन का समय वापिस आ जाए। मैं यही सोचता हूँ कि मेरा बचपन लौट आए। मैं अपने बचपन की अवस्था में बड़ा नाज़ुक हुआ करता था। किसी बच्चे ने कुछ कहा नहीं रोना आरंभ कर देता था। इस कारण सदैव दूसरों से अलग-थलग पड़ा रहता था। खेलता भी था, तो अलग। माँ हमेशा कहती थी कि रोना अच्छी बात नहीं है। इसी कारण मेरे बहुत ही कम दोस्त थे। सब क्रिकेट, गुल्ली-डंडा, पाला, रस्सी इत्यादि खेला करते थे और मैं एक किनारे उन्हें खेलता देखता रहता था। यदि मेरा बचपन लौट आए तो मैं अब रोऊँगा नहीं बल्कि अपने सारे साथियों के साथ मौज़ से खेलूँगा। 

  • 13
What are you looking for?