hey can anybody tell me hindi topi lesson summary in hindi i want it quick guyszz plzz anyone experts plzz help me!!!!!!!!!!!!!

'टोपी शुक्ला' कहानी प्रेम के महत्व का वर्णन करती है। इस कहानी में लेखक राही मासूम रज़ा ने बताने का प्रयास किया है कि प्रेम जाति, धर्म, और उम्र के बधनों से परे है। प्रेम एक सुंदर भावना है। उसके सामने हर दुर्भावना और दुख निष्फल हो जाता है। टोपी, इफ़्फ़न का मित्र है। इफ़्फ़न शहर के कलेक्टर का पुत्र है और मुस्लिम परिवार से है। टोपी ब्राह्मण है परंतु दोनों के लिए पद और धर्म का कोई महत्व नहीं है। वे दोनों पक्के मित्र हैं। यही उनकी पहचान है।

  • 1

alia didnt you get it in this website? it is in the study materials column i hope!

  • 0
What are you looking for?