आने वाली छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने चलने के लिए दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए। (दिवाली की छुट्टियाँ)

मित्र हम आपको संवाद आरंभ करके दे रहे हैं। कृपया आप स्वयं इसे  पूरा करें।
​संजय- अरे सुशांत! तुम यहाँ। 
सुशांत- मैं कुछ खरीदारी करने आया था।
संजय- अच्छा। तुम्हारी कितने दिन की छुट्टी है?
सुशांत- तीन दिन की और तुम्हारी?
संजय- मेरी भी तीन दिन की छुट्टी है।
​सुशांत- मैं सोच रहा था क्यों न इन छुट्टियों में घुमने चला जाए।
​संजय- हाँ क्यों नहीं।
सुशांत- ठीक है, फिर मैं अन्य मित्रों से बात करता हूँ।

 

  • -3
What are you looking for?