विराम चिन्ह लगाइए
१) क्या उसे बी ए में दाखिला मिल गया
२) धूल से सने बालकों को धूल भरे हीरे कहा गया है
३) जिनके साथ हमे यात्रा करनी थी वे थे विजय और मीनू

मित्र विराम चिह्न लगाकर वाक्य इस प्रकार बनेगा-
1) क्या! उसे बी .ए. में दाखिला मिल गया? 
२) धूल से सने बालकों को, धूल भरे 'हीरे' कहा गया है।
३) जिनके साथ हमे यात्रा करनी थी, वे थे विजय और मीनू।

  • 1
What are you looking for?