How we will know in a sentence that the visheshan is anishchit pariman vachak or anishchit sankhyavachak?

 मित्र अनिश्चित परिमाणवाचक में वस्तु के अनिश्चित परिमाण का पता चलता है। जैसे मुझे कुछ चीनी चाहिए। इस वाक्य को हम यदि ऐसे लिखते 'मुझे चार चीनी चाहिए', तो यह वाक्य व्याकरण की दृष्टि से गलत होता। इस वाक्य का सही रूप होगा मुझे चार किलो चीनी चाहिए। 
इसी प्रकार अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण में हमें किसी वस्तु के अनिश्चित संख्या का पता चलता है। जैसे राघव ने कुछ चॉकलेट खाए। मित्र इन्हें पहचाने के लिए यह ध्यान रखना आवश्यक है कि हम उन वस्तुओं का ध्यान रखें जिन्हें संख्या अथवा परिमाण के द्वारा जाना जाता है। 

  • 0
What are you looking for?