I have to write a dialogue on any incident happened in the chapter "tatara - vaameero katha".

Pls help.

मित्र इस पूरे पाठ का संवाद लिखकर देना संभव नहीं है। हम आपको आरंभ लिखकर दे रहे हैं समाप्त आप इसे करिए।- द्वीप के चारों ओर सागर उछाले मार रहा है। ऐसा लगता है मानो अंदमान निकोबार के द्वीपों को अपनी वीरता का परिचय दे रहा हो। तभी एक परीचित सा युवक लहरों के पास खड़ा है। मानो सागर को युद्ध के लिए ललकार रहा हो। यह तँतारा है । इस द्वीप का सबसे वीर और दयालु व्यक्ति। कहा जाता है। इसे सब प्यार करते हैं। इसके विषय में एक बात और है कि इसकी लकड़ी की तलवार में विलक्षण शक्ति है। परन्तु लोग इसे इसकी जादुई तलवार के कारण नहीं बल्कि इसके परोपकारी स्वभाव के कारण प्यार करते हैं। यह किसी को निराश नहीं करता। सबकी सहायता करता है। अपने से बड़ों तथा छोटों दोनों को प्यार व आदर देता है। सबके साथ शिष्टता से रहता है। अपने इन्हीं गुणों के कारण सबका दुलारा है। तँतारा अभी भी सागर को निहार रहा है। तभी उसे गाने के स्वर सुनाई पड़ते हैं। वह गाने के स्वर की ओर खींचा चला जाता है। कुछ ही दूरी पर वह एक सुंदर युवती को बैठे देखता है। उसका अद्भूत सौंदर्य उसे अपनी ओर आकर्षित करता है। लगता है मानो स्वर्ग से कोई सुंदरी उतर आई हो। तँतारा अन्यास ही उसे ओर खींचा चला जाता है। वह युवती को वहाँ खड़े होकर सुनने लगता है। उसे देखकर युवती चुप हो जाती है।

तँतारा- (जागते हुए) गाईए न कितना मधुर गा रही थीं। आपने गाना क्यों बंद कर दिया।।

वामीरो- आपसे मतलब। आप कौन होते हैं मुझे से इस तरह के प्रश्न करने वाले?

तँतारा- (झेंपते हुए) माफी चाहता हूँ। आपको परेशान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। परन्तु आपका गाना सुनकर इस ओर खींचा चला आए। आप बहुत ही मधुर गाती हैं।

वामीरो-(क्रोध में) ओह! तो आपको मेरा गाना पंसद आया। आपको शर्म आनी चाहिए इस तरह किसी का गाना छूपकर सुनते हुए।

तँतारा- आपका कंठ बहुत ही मधुर है। ऐसा स्वर मैंने इससे पहले कभी नहीं सुना ।

वामीरो- तुम जानते नहीं हो मैं कौन हूँ। अपना परिचय दो। फिर देखती हूँ तुम्हें कौन बचाता है।

  • 1
What are you looking for?