I need an urgent paragraph on swach Bharat swasth Bharat I don't need hints I need a para it is very urgent

स्वच्छ भारत अभियान के एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक स्वच्छता अभियान है। यह एक स्वच्छ भारत की कल्पना की दृष्टि से लागू किया गया है। भारत को एक स्वच्छ देश बनाना महात्मा गांधी का एक सपना था इसीलिए इसे महात्मा गांधी की जयंती पर भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया। महात्मा गांधी ने अपने वक्त में नारो द्वारा और लोगो को प्रेरित करके स्वच्छ भारत की कोशिश की थी किन्तु वो लोगो की कम रूचि के कारण असफल रहे|

लेकिन कुछ वर्षो बाद इस स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा पुनः आरम्भ किया गया जो की महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती तक समाप्त होने का अनुमान है| यह महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया। यह भारत के सभी नागरिकों के लिए एक बड़ी चुनौती है। यह तभी संभव है जबकि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति इस अभियान के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझे हैं और इसे एक सफल मिशन बनाने के लिए एक साथ होकर पूरा करने की कोशिश करे। प्रसिद्ध भारतीय हस्तियों ने इसकी पहल की और पूरे भारत से एक जागरूकता कार्यक्रम के रूप में इसका प्रसार किया|

  • 3
I need for claas
  • 0

बदायूं : शहर को साफ-सुथरा बनाकर स्मार्ट सिटी बनाने का सपना साकार करने के लिए अब वार्डो से लेकर गली मुहल्लों तक हलचल दिखने लगी है। वार्ड नंबर छह में सभासद शारदा यादव के बेटे गौरव यादव ने मुहल्ले के लोगों को साथ लेकर खुद सफाई करने निकले। वहीं पटियाली सराय में नन्हे-मुन्नों ने भी पॉलीथिन बटोरा और जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक किया।

प्रधानमंत्री ने जहां स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान चलाया है वहीं स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहे दैनिक जागरण ने अपने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए आम आदमी की जीवन शैली में बदलाव लाने की मुहिम छेड़ रखी है। आम जन पर इसका गहरा प्रभाव दिख रहा है। रविवार को सुबह शहर के वार्ड नंबर 5 विजय नगर में सभासद के पुत्र गौरव यादव ने मुहल्ले के लोगों के दरवाजों पर दस्तक दी। साफ-सफाई के विषय में समझाया और खुद झाड़ू लेकर निकले तो तमाम लोग उनके साथ हो लिए। नालियों में फंसी पॉलीथिन निकाली तो सड़कों पर बिखरा कूड़ा बटोरा। सभासद ने मुहल्लेवासियों से अपील की कि सुबह अपने-अपने घरों के सामने सफाई करें। सड़क पर कूड़ा फेंकने के बजाय कूड़ेदान में डालें तो खुद को भी साफ-सुथरा माहौल मिलेगा और अपना वार्ड स्मार्ट वार्ड बन जाएगा। सफाई हमारा राष्ट्रीय धर्म है, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत स्लोगन लिखे बैनर लिए नौनिहाल पटियाली सराय गलियों में लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते दिखाई दिए। वे नारा लगा रहे थे-देश को स्वच्छ कौन करेगा-हम करेंगे-हम करेंगे। इससे पहले बच्चों ने सड़क पर बिखरी पॉलीथिन एकत्रित कर उसकी होली जलाई। बच्चों ने नगर पालिका प्रशासन से पटियाली सराय में कूड़ेदान रखवाने की भी मांग उठाई। बच्चों का जज्बा देख भावुक हुए कुंवर रूकुम सिंह वैदिक इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. विष्णु प्रकाश मिश्र ने बच्चों को तिलक लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

  • 1
Swachh Bharat Abhiyan is also called as the Clean India Mission or Clean India drive or Swachh Bharat Campaign. It is a national level campaign run by the Indian Government to cover all the backward statutory towns to make them clean. This campaign involves the construction of latrines, promoting sanitation programmes in the rural areas, cleaning streets, roads and changing the infrastructure of the country to lead the country ahead. This campaign was officially launched by the Prime Minister, Narendra Modi on 145th birth anniversary of the Mahatma Gandhi on 2nd of October in 2014 at Rajghat, New Delhi.
  • 1
Swachh Bharat Abhiyan is also called as the Clean India Mission or Clean India drive or Swachh Bharat Campaign. It is a national level campaign run by the Indian Government to cover all the backward statutory towns to make them clean. This campaign involves the construction of latrines, promoting sanitation programmes in the rural areas, cleaning streets, roads and changing the infrastructure of the country to lead the country ahead. This campaign was officially launched by the Prime Minister, Narendra Modi on 145 birth anniversary of the Mahatma Gandhi on 2 of October in 2014 at Rajghat, New Delhi. 
  • 0

Swachh Bharat Abhiyan is a campaign launched by the Prime Minister, Narendra Modi as a nationwide cleanliness campaign. It is implemented to fulfill the vision and mission of clean India a day. It was launched especially on the birth anniversary of the Mahatma Gandhi as he was dreamed and very keen to make this country a clean country. He had tried for clean India in his time by motivating people through his campaigns and slogans however could not be true because of the partial involvement of the people of India.

But after years, Swachh Bharat Mission has again started by the government of India to make the dream of clean India come true in next five years till 150th birthday anniversary of the Mahatma Gandhi. It was started in 2014 on 2nd of October on the 145th birth anniversary of the mahatma Gandhi. It is big challenge for all the citizens of India. It is only possible if each and every person living in India would understand this campaign their own responsibility and try to meet hands together to make it a successful mission. It is initiated and promoted by the famous Indian personalities to spread this mission as an awareness programme all through the India.

  • 2
Sorry For English.
 
  • 1
What are you looking for?