i want the bhavarth of raheem ke dohe

नमस्कार मित्र!

1. रहीम के अनुसार प्रेम रूपी धागा यदि एक बार टूट जाए, तो दुबारा नहीं जुड़ता है और यदि जुगत लगाकर इसे जोड़ दिया भी दिया जाए, तो उस पर गाँठ आ जाती हैं।
2. रहीम के अनुसार अपना दुख अपने मन में ही रखना चाहिए क्योंकि इस संसार में कोई आपका दुख नहीं बांटता अपितु पीछे सब हँसते ही हैं.
3. रहीम के अनुसार अपने कार्यों को एक-एक करके पूरा करना चाहिए तभी सारे कार्य पूरे हो सकेंगे। उनके अनुसार जैसे पौधों को जड़ से सींचने पर ही फल-फूल मिलते हैं।
4. रहीम जी चित्रकूट की महिमा का वर्णन करते हुए कहते हैं कि चित्रकूट ऐसा स्थान है, जहाँ अवध के राजा राम आकर रहे थे। इस स्थान की याद दुख में ही आती है और वह यहीं आता है।
5. रहीम जी दोहे की विशेषता बताते हुए कहते हैं कि उनके दोहे दिखने में छोटे हैं। परन्तु उनके अर्थ बहुत गहरे होते हैं। यह ऐसे हीं हैं जैसे नट डंडे पर शीघ्रता से चढ़ जाता है और कुंडली मार के बैठ जाता है।
6. रहीम जी कहते हैं कि कीचड़ का जल बहुत धन्य है क्योंकि उसका जल पीकर छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़ों की प्यास बुझ जाती है। इसे बड़े होने से क्या लाभ अर्थात सागर के होने का क्या लाभ की सभी प्यासे ही लौट आते हैं।  
7. मृग मधुर तान पर मोहित होकर शिकारी के हाथों में स्वयं को सौंप देता है। वह आगे कहते हैं कि ऐसे लोगों से यह मृग या पशु धन्य हैं जो धन होने पर भी किसी की सहायता नहीं करते हैं।
8. रहीम कहते हैं कि यदि कोई बात बिगड़ जाती है तो वह दुबारा नहीं बनती है जैसे फटे दूध को मथने से मक्खन नहीं निकलता।
9. रहीम कहते हैं कि बड़ों की तुलना में छोटी चीज़ों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। जहाँ पर सुई का काम होता है वहाँ तलवार की आवश्यकता नहीं होती है।
10. रहीम कहते हैं कि अपनी विपत्ति में अपनी संपत्ति ही अपनी सहायता करती है। यह ऐसे ही है जैसे  बिना पानी के कमल को सूरज नहीं बचा सकता है।
11. रहीम कहते हैं कि पानी का बहुत महत्व होता है। बिना पानी के सब बेकार होता है। पानी के बिना सभी व्यर्थ होते हैं फिर चाहे वह मनुष्य हो या कोई ओर। इस दोहे में पानी को सम्मान और पानी के रूप में लिया गया है। 

 

  • 5

in hindi or english-

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय
टूट से फिर ना जुडे, जुडे गाँठ पद जाये

Don't allow the delicate thread of love (between individuals) to snap. Once it snaps, it cannot be rejoined and if you do rejoin it, there is a knot in it.
 

रहिमन बदन को देख के, लघु ना दीजे दार
जहाँ काम आये सुई, क्या करे तलवार

 

When you are introduced to an important/rich person, do not ignore or forget your poor friends. For if, for example, you need a needle to successfully complete a job, of what use is a sword!

 

खीर सर ते कात्ये, मलियत लॉन लगये
रहिमन करुए मुख को चाहियत ईही सजाये

 

To cure a bitter cucumber,we cut its head off and rub in salt. To cure a bitter mouth we should apply the same remedy

 

जे रहीम उत्तम प्रकृति, का करीत सकत कुसंग
चन्दन वीष व्यापत नही, लिपटे रहत भुजुंग

 

How will evil corrupt, he who has an excellent character? After all does the sandalwood become poisonous by having snakes lie around its trunk?

 

कही रहीम सम्पति सगे, बनत बहु बहु रीत
बिपति कसोती जे कसे, ते ही सांचे मीत

 

People will find many many ways to be related to fortune. But only he is a true friend, who stands by you in misfortune

 

रहीम वे नर मर चुके, जे कहू मंगन ची
उन्ते पहेल वे मुई, जिन मुख निकसत नही

 

He who has to beg is no longer a man। But those who refuse were never men to begin with.

मीठा सब से बोलिए, फैले सुख चहुँ ओरे!
वाशिकर्ण है मंत्र येही, ताज दे वचन कठोर !!


Meaning we should speak sweet (politely) to every one। This mantra is called washikaran because it overpowers others so give up harsh words!!Easier said than done but the truth remains that politeness always wins।
 

  • 1

thank you savitri ma'am............kya baat hai wah wah

  • 0

oh srry.. i thought that my answer would not be uploaded..........

  • 0

well its useful for chattin... wat u say!!!

  • 0

im just passin my time....

  • 0

well..... i should tell all of u that no one is expert............neither you ma'am..

 

 

 

srry

  • 0

meritnation roxxxxxxxxxx

  • 0

watashi wa rahuru desu..

its japanese u losers..

  • 0

well im sorry for all my comments............

im really very very sorry

  • 0
What are you looking for?