is there no study materials for any hindi chapter ?what is this other all subjucts study material is there. only in hindi NCRT solutions are there.what is need of that?our teachers are giving the answers.study material is important.so pls give me an answer as soon as possible pls!!!!

मित्र हमने पद्यांश में study material दिया हुआ है। इस भाग में मैथेली, ब्रज तथा अवधी के पद, दोहे आदि होने के कारण बच्चों को समझ नहीं आता है। दूसरे भाव पक्ष समझने की भी आवश्यकता होती है। इसलिए इसे देना आवश्यक था। परन्तु गद्य चूंकि पूरा हिन्दी में होता है और इसमें कहानी, निबंध या लेख होते हैं। यदि इनका ध्यानपूर्वक अध्ययन किया जाए, तो यह सरलता पूर्वक समझ आ जाते हैं। इसलिए हमने गद्य में study material नहीं दिया है।

  • 0
What are you looking for?