mitr ko jamandin par badhai dete hue patr

40/50, सरिता विहार,

गुड़गाँव।

दिनांक: ..................

प्रिय कवित्त,

सप्रेम नमस्कार!

बहुत दिनों से तुम्हें पत्र लिखना चाह रहा था। परन्तु परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त होने के कारण लिख नहीं पाया। तुम्हारा जन्मदिन आ रहा है। अतः तुम्हें पत्र के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूँ। यदि मैं तुम्हारे पास होता तो तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं देता। परन्तु ऐसा नहीं कर पाऊँगा इसके लिए मुझे बहुत खेद हैं। अपने मित्र की ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं स्वीकार करो। 

मैंने इस पत्र के साथ तुम्हारे लिए एक उपहार भी भेजा है आशा करता हूँ कि तुम्हें यह उपहार पसंद आएगा। घर में सबको मेरा प्रणाम कहना। 

तुम्हारा प्रिय मित्र,

राघव

  • 11
What are you looking for?