Paragraph on deshprem for 7th class

एक व्यक्ति के अंदर देशभक्ति और बलिदान दोनों का होना आवश्यक है। ये भावनाएँ मिलकर ही व्यक्ति को देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती है। नागरिक को चाहिए कि अपने देश के लिए बलिदान करने में हिचकिचाए नहीं। यही उसकी सच्ची देशभक्ति तथा देशप्रेम कहलाएगी। देश से प्रेम करने वाले स्वहित को परे रखते हैं। उनके लिए पहले देश हैं फिर वह। वह अपने देश की रक्षा, सम्मान और गौरव के लिए स्वयं की आहुति बिना हिचकिचाए दे देते हैं। भगत सिंह, आज़ाद आदि ऐसे अनगिनत देशभक्तों के उदाहरण है जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर अपनी देशभक्ति तथा देशप्रेम साबित किया। इनके इस देशभक्ति ने लोगों में एकता स्थापित की और देश को आजाद करवा लिया। यह प्रश्न बार-बार उठता है कि क्या हमारे देश में देशभक्तों की कमी हैं, तो इसका उत्तर होगा नहीं। हमारे देश में देशभक्तों की कमी नहीं है। कारगिल के युद्ध में शहीद होने वाले युवक इसका प्रमाण हैं। उनका बलिदान इस बात का प्रमाण है। हाँ उसे दिखाने के लिए अब ऐसी परिस्थितियाँ विद्यमान नहीं है। परन्तु कमी बिलकुल नहीं है।

  • 3
What are you looking for?