please give me a essay on ' aaj ka bachat kal ka sukh ' in hindi .

PLEASE I NEED IT URGENTLY .

हम आपको इस विषय पर कुछ पंक्तियां दे रहे है। उसे आप स्वयं विस्तारपूर्वक लिखिए-

हर मनुष्य अपने जीवन में बचत करता है। बचत के माध्यम से ही वह अपने लिए कुछ निधि जोड़ पाता है। यह निधि उसके बुरे समय में काम आती है। बचत करना एक आम बात है। उच्चवर्ग से लेकर मध्यम वर्ग तक के लोग बचत करते हैं। यह आवश्यक भी है। कोई नहीं जानता की आने वाले समय में क्या हो रहा है। यदि अच्छा होता है, तो इस निधि में बढ़ोतरी ही होगी। परन्तु यदि बुरा समय आता है, तो यह निधि उनकी एकमात्र साधन होती है। जिसके सहारे वह स्वयं को बाहर निकाल पाता है। यदि हमारे पास निधि जमा ही नहीं है, तो हम कैसे कठिन समय का सामना कर पाएँगे। किसी के आगे हाथ फैलाने की चिंता नहीं रहेगी। इसलिए कहा गया है कि आज की बचत कल का सुख।

  • 18
What are you looking for?