Please provide answer for:

दो वकीलों की बहस के बीच के संवादों को 50 शबदों में लिखिए
 

मित्र हम आपको इस विषय पर संवाद लिखकर दे रहे हैं। 

पहला वकील- जज साहब! मेरा मुवक्किल एकदम बेगुनाह है। मेरे वकील दोस्त इनपर झूठा इल्ज़ाम लगा रहे हैं।
दूसरा वकील- आप बिना सबूतों के एक अपराधी को बेगुनाह नहीं कह सकते। 
पहला वकील- मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे पास सबूत हैं जिनके तहत ये साबित होता है कि मेरा मुवक्किल अपराधी नहीं है।
​दूसरा वकील- ठीक है। आप उन सबूतों को जज साहब के सामने पेश कीजिए। फैसला जज साहब को ही करने दीजिए। 
 

  • 0
What are you looking for?