poem on sangharsh hi jivan hai,isse ghabrakar thamna nahein chahiae

नमस्कार मित्र,

इस तरह से किसी विषय को प्रकट करती हुई हूबहू कविता मिलना कठिन है। जीवन संघर्ष पर आपको एक कविता भेज रहें हैं शायद यह आपकी सहायता कर पाए-

तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं.....................कवि-मनुज देवपात

तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं, वह मेरा जीवन अवलंबन ! 

जहाँ श्वास की हर सिहरन में, आहों के अम्बार सुलगते ! 

जहाँ प्राण की प्रति धड़कन में, उमस भरे अरमान बिलखते ! 

जहाँ लुटी हसरतें ह्रदय की, जीवन के मध्यान्ह प्रहार में ! 

जहाँ विकल मिट्टी का मानव, बिक जाता है पुतलीघर में ! 

भटक चले भावों के पंछी, भव रौरव में पाठ बिसार कर !

जहाँ ज़िंदगी साँस ल़े रही महामृत्यु के विकट द्वार पर !

वहाँ प्राण विद्रोही बनकर, विप्लव की झंकार करेंगे ! 

और सभ्यता के शोषण के सत्यानाशी ढूह गिरेंगे ! 

मुक्त बनेगा मन का पंछी तोड़ काट कारा के बंधन ! 

तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं, वह मेरा जीवन अवलंबन ! 

तुम कहते संतोष शांति का, महा-मूल-मन्त्र अपना लूँ !

जीवन को निस्सार समझकर, ईश्वर को आधार बना लूँ ! 

पर शोषण का बोझ संभाले आज देख वह कौन रो रहा ! 

धर्म कर्म की खा अफ़ीम वह प्रभु मंदिर में पड़ा सो रहा ! 

कायर रूढ़िवाद का क़ैदी, क्या उसको इंसान समझ लूँ ! 

परिवर्तन -पथ का वह पत्थर, क्या उसको भगवान् समझ लूँ ! 

मानव खुद अपना ईश्वर है, साहस उसका भाग्य विधाता! 

प्राणों में प्रतिशोध जगाकर, वह परिवर्तन का युग लाता !

हम विप्लव का शंख फूँकते, शत-सहस्त्र भूखे नंगे तन ! 

तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं, वह मेरा जीवन अवलंबन !

  • 10

i don't know about him but it helped me a lot thank you very much for help

  • 1
What are you looking for?