poem , speech and slogan on vanmahotsav in hindi..... plz ...

नमस्कार मित्र!
पेड़ लगाओ देश बचाओ।
 
आस्था का पीपल
स्कूल के दिनों में
वन महोत्सव बड़े उत्साह से मनाते थे
जंगल-जंगल घूम आते थे
पौधे रोपने

उस मेले के माहौल में
पढ़ाई से रहती है पूरी छुट्टी
पर साल लगाए पौधों को
जब लहलहाता देखते थे
तो गर्व से फूले नहीं समाते थे

आज इतने अंतराल के बाद
कह नहीं सकता उन पौधों में से
कितने बन पाए होंगे पेड़
पर घर की छत पर
उग आया था जो
आस्था का पीपल
वह अब मेरे दर-दीवार पर
दस्तक दे रहा है
और मैं उसके लिए
द्वार खोलने से कतरा रहा हूँ।
आपके लिए कविता और नारा लिखकर भेज रहे हैं। भाषण आपको स्वयं लिखना चाहिए।
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 17
What are you looking for?