pradhanacharya ko kaksha mei chori hone ki jankari k sambandh mei patr likho aur grah karya ek bojh is vishay par nibandh likho

नमस्कार मित्र!
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय ।
नई दिल्ली-22
 
विषय- कक्षा में चोरी होने की सूचना देने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में ............ कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान हमारी कक्षा में हुई चोरी की ओर आकर्षित करवाना चाहता हूँ। कल हमारी कक्षा में एक सहपाठी के बैग से किसी ने उसकी दो पुस्तकें चोरी कर ली। जब उसे इस बात का पता चला तो अध्यापिका ने सभी बच्चों के बैग की तलाशी करवाई। परन्तु किसी के बैग से भी पुस्तकें प्राप्त नहीं हुई है।
कल सारी कक्षा बारह बजे खेलने के लिए मैदान में गई हुई थी। उस समय हमारा खेल-कूद का समय था। वापस आकर हमें पता चला कि हमारे सहपाठी की पुस्तकें चोरी हो गई हैं। इस चोरी ने हम सबको परेशान कर दिया है। इस तरह तो हम सबका सामान चोरी होना आरंभ हो जाएगा।
अत: आपसे निवेदन है कि आप इस विषय में ध्यान देकर सख्त कदम उठाएँ और दूबारा चोरी न हो ऐसे उपाय करें।
 
आपका आज्ञाकारी छात्र,
जावेद
कक्षा ........
दिनांक:......
 

यदि आप 'घर कार्य एक बोझ' विषय पर निबंध लिखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित बातों का उल्लेख कीजिए-
1. सबसे पहले घर के कार्यों के बारे में छोटी-सी जानकारी दें; जैसे- घर में किस तरह के काम होते हैं।
 
2. आप सुबह से लेकर शाम तक किन-किन कार्यों को करते हैं।
3. यह कार्य आप किसी की सहायता से करते हैं या स्वयं करते हैं।
4. कार्यों को करने में आपको समय कितना लगता है।
5. सबसे आखिरी बिन्दु कि ये कार्य आपको क्यों बोझ लगते हैं।
 
इन पाँचों बिन्दुओं पर सोच-विचारकर अपने विचार लिखिए। आप पाएँगे कि आप स्वयं एक अच्छा निबंध लिख सकते हो।
 
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 17

dear mam thanx for letter but nibandh mei kuch misunderstanding ho gai h ye ghar k kam k upar nai balki homework jo school se diya jata h uske upar likhna h mai samajh nai pa raha kis tarah likha jayega plz help me.

  • -1
What are you looking for?