Q)What is the mul roop of nature in hindi

मित्र इस प्रश्न में प्रकृति शब्द का प्रयोग दो अर्थों में लिया जाता है। इसमें प्रथम है मनुष्य स्वभाव तथा दूसरा है वह प्रकृति जो हम अपनी आँखों से देखते हैं। यदि आप मनुष्य स्वभाव की बात करते हैं, तो इसका मूल रूप चेतन अवस्था है। जब तक यह है हम जीवित हैं और हमारा अस्तित्व है। इसी से हमारे स्वभाव का निर्माण होता है। जहाँ यह खत्म हो गया वहाँ हम भी नहीं रहे। अब बात रही प्रकृति तो उसका मूल रूप पेड़, पौधे, जीव-जन्तु, पहाड़, नदी, पक्षी, हवा, सूर्य, बादल, जंगल इत्यादि हैं। ये सब है, तो हम प्रकृति के स्वरूप को देख सकते हैं। 

  • 0
What are you looking for?