'Rahiman siinche muul ko phuule phale aghaay' is kathan ka aashay spasht kijiye

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

यह रहीम का एक दोहा है। जिसके अनुसार रहीम कहते हैं कि मनुष्य को एक साथ सारे काम नहीं करना चाहिए। इस तरह से कोई भी काम सफल नहीं होता है। अतः सभी कामों को एक-एक करके करना चाहिए। जैसे पेड़ के पत्तों को पानी देने से फल प्राप्त नहीं होते हैं। फल प्राप्त करने के लिए हमें उसकी जड़ों को सींचना पड़ता है। यदि हम पत्तों को पानी देंगे, तो पेड़ मर जाएगा। जब तक उसकी जड़ में पानी नहीं जाएगा, तब तक हम पेड़ से फल प्राप्त नहीं कर सकते हैं। 

  • 0
ok
 
  • 0
What are you looking for?