raidas apne padon dvarahamein kya sandeshdena chahte hain ?

नमस्कार मित्र,
आपकी समस्या के समाधान के लिए हम आपको उत्तर लिखकर दे रहे हैं। 

रैदास के पदों से हमें सच्चे मन से भगवान की भक्ति करने की शिक्षा मिलती है। ईश्वर हर कण में विद्यमान है। इनके प्रभु बिना किसी भेदभाव के अपने भक्तों पर समान रुप से कृपा बनाए रखते हैं। मनुुष्य को भी जातिगत भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा सभी के साथ प्रेमपूर्वक रहना चाहिए।

​आशा करते हैं कि दिए गए उत्तर से आपकी समस्या का समाधान हो गया होगा। अगर आपको इस प्रश्न से संबंधित और कोई समस्या हो तो आप हमें Ask and Answer पर भी संपर्क कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। 
 

  • 3
What are you looking for?