• Savitriii ma'am and other meritians please help me out
  • i need a sppech on krodh par niyatrad par apnaa anunbhav
  • plzzz I need it

मित्र यह भाषण आपके व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित है। यदि आप इस विषय पर स्वयं लिखने का प्रयास करेंगे तो इस विषय के साथ न्याय कर पाएंगे। परन्तु आपकी सहायता के लिए हम इस विषय पर कुछ लिखकर देने का प्रयास करते हैं-

मैं विद्यालय में अपनी कक्षा का सबसे शांत छात्र माना जाता हूँ। सब मेरे स्वभाव के कारण मुझे पसंद करते हैं। एक बार की बात है। मेरे मित्रों में शर्त लगी कि वे मुझे क्रोध दिलाकर रहेगें। मैं इस शर्त से अंजान था। मुझे क्रोध दिलवाने की ज़िम्मेदारी  मेरे मित्र वरुण को सौंपी गई। प्रायः वह मेरे साथ विनम्र ही रहता है। परन्तु उस दिन वह सुबह से ही मेरे साथ अजीब सी हरकतें करने लगा। उसने आते ही मेरी कॉपी का पन्ना फाड़ डाला। मैंने विनम्रता से उसे ऐसा करने के लिए मना किया। उसके बाद उसने मेरा पेन नीचे फेंक दिया। मुझे क्रोध तो बहुत आ रहा था परन्तु मुझे लगा की वरुण अवश्य परेशान है क्योंकि ऐसा व्यवहार वह मेरे साथ करता नहीं है। उसके बाद उसने मेरी कमीज़ पर पेन चला दिया। मुझे बहुत क्रोध आया परन्तु मैं फिर भी चुप रहा। थोड़ी देरे बाद उसने पुनः मेरी कमीज़ पर पेन चला दिया। मेरा क्रोध चरम पर था। मैंने विवेक से काम लिया और अपनी कमीज़ निकालकर उसे दे दी। मैंने उसे कहा कि यह तुम्हारी है और तुम जितना चाहो इस पर लिख सकते हो। जब मन भर जाए, तो मुझे कमीज़ वापस दे देना। मुझे ऐसी स्थिति में भी शांत देखकर सब दंग रह गए। उसके बाद मुझे पता चला कि बात क्या थी। सबने मेरी भूरी-भूरी प्रशंसा की। 

  • 0
What are you looking for?