school ke library meincompetition ke liyabooks available karneke liaprinciple ko patrlikhia

 परीक्षा भवन।

दिनांक: ...........

 
सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय,

डिफेंस कालोनी,

नई दिल्ली।

विषय: प्रतियोगी पत्र-पत्रिकाएँ उपलह्ध करवाने के लिए पत्र।

महोदय/महोदया,

मैं आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरा नाम कृष्णा है। हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में प्रतियोगी पत्र-पत्रिकाओं का सर्वथा अभाव रहता है। जिसके कारणवश हमें अध्ययन के लिए पर्याप्त पत्र-पत्रिकाएँ नहीं मिल पातीं हैं। यदि हमें सामान्य ज्ञान विषय पर पुस्तकें चाहिए होती हैं, तो पुस्तकालय की ओर से सदैव निराशा ही हाथ लगती है। हमारी कक्षा में मेरे जैसे बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं, जो अध्ययन हेतु पत्र-पत्रिकाएँ नहीं खरीद पाते हैं। हमें इन पुस्तकों के अभाव के कारण ख़ासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं पुस्तकों के सहारे हम विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियाँ करते हैं। 

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि हमारे लिए आधुनिक पत्र-पत्रिकाएँ मँगवाई जाए। इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

कृष्णा

कक्षा: ..............

  • 0
What are you looking for?