short para on dandi march in hindi

pls !!!!!!!!!!!!!!

ब्रिटिश सरकार ने भारत में नमक बनाने में रोक लगा दी और इसका एकाधिकार स्वयं ले लिया। इसके कारण लोगों को सरकार द्वारा बनाया नमक ऊँचे दामों पर खरीदने को बाध्य होना पड़ा। गांधीजी को यह बात बहुत अखरी और उन्होंने 12 मार्च 1930 को इस कानून के खिलाफ आंदोलन आरंभ कर दिया। उन्होंने इस दिन अपने आश्रम से लेकर समुद्र तक पदयात्रा की। उनकी यह यात्रा तीन सप्ताह तक चली। उनके इस प्रयास में देशभर से लोग एकत्र हुए और इस आंदोलन में अपना सहयोग दिया। गांधीजी ने समुद्र किनारे पहुँचकर नमक बनाकर इस आंदोलन को समाप्त किया। इस आंदोलन ने पूरे भारत में एकता की लहर दौड़ा दी। इस आंदोलन का प्रभाव पूरे भारत में सकारात्मक पड़ा। यही दांडी मार्च नमक सत्याग्रह के नाम से जाना जाने लगा।

  • 5
What are you looking for?