Solve this:

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

यह बात सही है कि भइया के व्यवहार की कठोरता ने ही लेखक को कुएँ में जाने के लिए पर विवश किया था। यदि उसके अंदर भइया की डांट का डर नहीं होता, तो शायद कुएँ पर नहीं जाता। बड़ों को चाहिए कि बच्चों के साथ इतना कठोर व्यवहार करें कि वह गलत कदम उठा दें। कई बार हम सोचते हैं कि कठोर व्यवहार उन्हें गलत कार्य करने से रोकेगा। इसका उल्टा ही हो जाता है बच्चे ऐसी गलतियाँ कर देते हैं, जैसे छोटे भाई ने की थी। उसने बिना सोचे-समझे साँप का सामना कर डाला। इसका आवश्यकता नहीं थी। बड़ों को बच्चों के साथ विनम्र व्यवहार करना चाहिए। प्रयास करना चाहिए कि बच्चों के साथ मित्रता का संबंध हो ताकि वह आपसे आकर हर बात बाँट सकें। 

  • 1
improve ur handwritting
  • 3
Yes     

Bade ka vhvar aacha hona chaiye.
  • 1
You just mind ur own business mr vivek
  • 1
What are you looking for?