Surdas ki kavyagat vishestaien bataein.

मित्र सूरदास की काव्यगत विशेषताएँ निम्नलिखित हैं- 

1. सुरदास जी वात्सल्य, श्रृंगार रस एवं शांत रस में सिद्धहस्त है । 

2.इन्होनें साहित्यक  ब्रज भाषा में काव्य की रचना की है । 

3.इनके पदों में अलंकारों का  सुन्दर प्रयोग मिलता है।  

4.इनके पद गेय शैली में है  जिनमें संगीतात्मकता का गुण विद्यमान है ।

5. इन्होनें कृष्ण के बाल रुप का बड़ा ही मनोहारी चित्रण किया है ।  

  • 14
What are you looking for?