vidyalaya mein swachhta par anuchhed

मित्र हम आपको कुछ पंक्ति लिखकर दे रहे हैं। कृपया आप स्वयं इसे विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपके लेखन कौशल का विकास होगा। आप लिखकर हमें भेज भी सकते हैं। हम उसे जाँचने में आपकी सहायता करेंगे।
विद्यालय एक ऐसा स्थान है, जहाँ व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है। विद्यालय को सदैव स्वच्छ रखना चाहिए। यदि विद्यालय में स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है, तो यही गुण विद्यार्थियों में स्वत: ही आ जाता है। यही विद्यार्थी आगे चलकर देश के नागरिक बनते हैं। उनका यही गुण देश को स्वच्छ बनाने में सहायक होगा।  

  • 0
What are you looking for?