vyakti ki pehchan uske poshak se hoti hai .....Need anuched in hindi . plz help . experts i need ur help. 

नमस्कार मित्र!
 
आज के समय में यह बात सही है कि व्यक्ति की पहचान उसकी पोशाक से होती है। पोशाक के आधार पर हम मनुष्य का मुल्यांकन करते हैं कि यह किस व्यवसाय, धर्म या जाति से संबंधी होगा। जैसे- यदि कोई व्यक्ति खादी का कुर्ता-पैजामा, सर पर नेताओं वाली टोपी पहने रखता है तो यह निश्चय करना आसान होता है कि यह कोई नेता है या कोई समाज सेवक क्योंकि यह उनकी पहचान बनकर रह गया है। कोट-पैंट पहना व्यक्ति सभ्य और किसी कंपनी में उच्चपद पर कार्यरत व्यक्ति की पहचान मानी जाती है। इस आधार पर हम कह सकते हैं कि पोशाक से व्यक्ति की पहचान होती है।  
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 2
What are you looking for?