what are muhavare why they are important for ?

मित्र भाषा, भावों एवं विचारों को आदान-प्रदान करने का माध्यम है। अपनी बातों को प्रभावशाली ढ़ंग से व्यक्त करने के लिए मुहावरों का प्रयोग किया जाता है। जैसे - हाथ मलना :- (पछताना) समय निकल जाने पर हाथ मलने से कोई फायदा नहीं है।
मुहावरों के प्रयोग से कई बार साधारण अर्थ वाले शब्दों को भी विशेष अर्थ में प्रकट किया जा सकता है। मुहावरों के प्रयोग से किसी बात को कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक भावों व उसकी गहराई के साथ व्यक्त किया जा सकता है। मुहावरों के रूप में कभी परिवर्तन नहीं हो सकता है। मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता, यह वाक्य का अंग बनकर ही प्रयोग में लाया जाता है। मुहावरे का अर्थ, सीधे अर्थों में न लेकर लाक्षणिक अर्थों में लेते हैं; जैसे- 'अंगारे उगलना' इसका अर्थ यह नहीं है की कोई मुँह से अंगारे उगल रहा है बल्कि इसका लाक्षणिक अर्थ होगा क्रोध में कठोर वचन बोलना।
 

  • 1
What are you looking for?