what is the difference between old movies and new movies in hindi with details?

भारतीय सिनेमा की पुरानी और नई फिल्मों में बहुत अंतर है-

1. पुरानी फिल्मों की सभी कहानी बहुत अच्छी होती थी इसके विपरीत नई फिल्में की अधिकतर कहानियाँ बेकार होती हैं।

2. पुरानी फिल्मों के विषयों में संदेश तथा प्रेरणा विद्यमान होती थीं। वे समाज का मार्गदर्शन करती थीं। परन्तु आज ऐसी फिल्में बहुत कम देखने को मिलती हैं।

3. पुरानी फिल्मों के गाने आज भी हर पीढ़ी बड़े चाव से सुनती है। परन्तु आज की फिल्मों के गाने आते के साथ ही कहीं खो जाते हैं।

  • 2
What are you looking for?