what is the meaning of suutk?

मित्र जब कोई मर जाता है, तो उसका परिवार कुछ दिनों का सूतक रखते हैं। सूतक अर्थ होता है किसी की मृत्यु तथा जन्म में उस परिवार के लोगों पर लगने वाली अपवित्रता। ऐसे घर के लोगों को अपवित्र माना जाता है। उनके घर का न खाया जाता है और न पानी पीया जाता है। घर के लोग भी किसी के घर का खाते-पीते नहीं हैं। उनके घर में प्याज़, लहसुन, अदरक, माँस, कुछ खरीदना आदि निषेध होता है।

  • 0
What are you looking for?