why was poet tease premchand
 

मित्र यह पाठ हरिशंकर परसाई जी ने व्यंग्यात्मक शैली में लिखा है। वे एक घटना का वर्णन करते हैं जिसमें प्रेमचंद अपनी पत्नी के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। उनकी वेशभूषा बहुत साधारण है। पैरों में केनवस के जूते हैं जो फटे हुए हैं। उसमें से उनकी अँगुली बाहर निकल रही है। यह देखकर लेखक प्रेमचंद जी के बारे में हास्यास्पद तरीके से सोचता है। उसका मानना है कि व्यक्ति को फोटो खिंचवाते वक्त अच्छे से तैयार होकर आना चाहिए। परंतु प्रेमचंद को इस अवस्था में फोटो खिंचवाते देखकर वह उनका मज़ाक उड़ाता प्रतीत होता है। 

  • 1
What are you looking for?