why was the narrator unable to talk to the old lady about her sadness even though he though he felt miserable and sorry for the lady. Please give an elaborate answer.
I have exams tomorrow. Some1pls help me.....

मित्र बुढ़िया एक गरीब खरबूज़े बेचने वाली थी। उसके जवान पुत्र की मृत्यु होने के कारण वह बहुत दुखी थी। परिवार के लोगों का पेट पालने के लिए उसे इस स्थिति में भी बाज़ार आना पड़ा। लोग उसे चरह-तरह के ताने दे रहे थे। लेखक ने जब यह सब देखा तो उसे बुढ़िया पर बहुत तरस आया। वह उसका दर्द जानना चाहता था। लेकिन उसकी पोशाक इसमें अड़चन बन गई थी। वह एक प्रतिष्ठित व्यक्ति था। अगर वह उस बुढ़िया के साथ बैठकर बात करता तो उसकी प्रतिष्ठा कम हो जाती। हमारे समाज ने छोटे-बड़े के बीच एक दीवार बना दी है जिसके कारण लेखक बुढ़िया से प्रत्यक्ष रुप से बात नहीं कर सका। 

  • 1
What are you looking for?