write a letter to my friend to tell about school annual day in hindi

परीक्षा भवन,

दिनांक: ..............

प्यारे मित्र जावेद,

बहुत प्यार!

आज ही तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारा हालचाल मालूम हुआ। यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम अपने परिवार के साथ कुशलता से हो। मित्र मैं भी यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ। पिछले महीने मेरी परीक्षाएँ चल रही थीं। इसलिए मैं पढ़ाई में व्यस्त था और तुमको पत्र नहीं लिख सका। मेरा परीक्षा परिणाम आ गया है। मैंने पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस बार वार्षिकोत्सव में बड़ा ही आनंद आया। इस बार मुझे 'सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी' का पुरस्कार मिला है। विद्यालय में सबने मेरी बहुत प्रशंसा भी की है।

वार्षिक उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। बच्चों ने अलग-अलग लोकगीतों पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद देशभक्ति गीतों पर अंताक्षरी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। देशभक्ति गीतों को सुनकर सारा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया था। यह वर्ष हर साल हमारे मन में जोश और नई उमंग का दिन होता है। सब इस उत्सव का आनंद उठाते हैं।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। इसी तरह मुझे पत्र लिखते रहना और अपने हालचाल बताते रहना। 

तुम्हारा मित्र,

अजित

  • 8
What are you looking for?