Write a letter to your uncle thanking him for a present given to you in Hindi.

ए−110,
आनन्द विहार,
दिल्ली - 95
दिनांक..............
 
प्रिय चाचाजी,
सादर प्रणाम!
आपने मेरे जन्मदिन पर जो उपहार भेजा था, वो मुझे मिल गया है। आपके द्वारा भेजा गया उपहार मेरे लिए बहुत कीमती है। मेरे जन्मदिन को आपने याद ही नहीं रखा अपितु मेरे लिए इतना प्यारा उपहार भी भेजा है। इस सुन्दर भेंट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
 
चित्रकला पर लिखी यह पुस्तक मेरे लिए काफी उपयोगी है। इसमें दिए गए चित्र बहुत शिक्षाप्रद हैं। मैंने पूरी किताब पढ़ ली है। इस पुस्तक को पढ़कर मेरी भी चित्रकला में रूचि जागी है।
 
मेरे मन में कई दिनों से यही प्रश्न उठ रहा था कि मैं क्या बनना चाहता हूँ। आपके द्वारा दी गई इस पुस्तक ने मेरे भ्रम को तोड़ दिया है। मैंने तय कर लिया है कि भविष्य में, मैं भी एक चित्रकार बनूँगा। आपके द्वारा दी गई, इस महत्वपूर्ण पुस्तक के लिए एक बार फिर से धन्यवाद।
 
आपका भतीजा,
चरण सिंह

  • 0
i also wanted to know the pattern
 
  • 0
i also need to know the patern
 
  • 0
such questions are there to enhance ur writing skills. Sio u should do it urself
  • 0
What are you looking for?